Uddhav Thackerayसंसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में बाबासाहेब (baba sahab) भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) पर दिए बयान को लेकर हंगामा मचा है। कांग्रेस,( congtess on amit shah) टीएमसी, सपा समेत कई दल बीजेपी पर हमला करने में लगे हुए हैं और अमित शाह से माफी की मांग की जा रही है। ये हमले अबतक चल ही रहे थे कि इस बीच (shivsena) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का बयान सामने आया है। उन्होंने भी अमित शाह को लेकर निशाना साधा है।
#amitshah #congress #uddhavthackeray #shivsena #aap #congressonababaambedkar #Parliament
~HT.97~PR.85~ED.276~